यशराज फिल्म्स के प्रोजेक्ट 'बैंक चोर' से कपिल शर्मा के अलग होने के बाद यशराज बैनर ने रितेश देशमुख को इसके लिये साइन कर लिया है। लेकिन अब नई खबर ये है कि कपिल शर्मा अपनी शुरुआत सोहेल खान की फिल्म से करने जा रहे हैं।
बॉलीवुडलाइफडॉटकॉम की एक खबर के अनुसार कॉमेडियन कपिल शर्मा अब सोहेल खान के अगले प्रॉजेक्ट में काम करेँगे। कहा जाता है कि कपिल सलमान और उनके परिवार के काफी करीबी हैं और इसी निकटता क़े चलते सोहेल ख़ान ने कपिल को अपनी अगली फ़िल्म के लिए प्रस्ताव दे दिया है।
कहा जा रहा है कि यह वही फिल्म है जो पहले अर्जुन कपूर को दी गई थी, लेकिन उनके मना करने पर अब इसमें कपिल को मौका दिया जा रहा है।
हालाँकि खबरें ये भी कहती हैं कि इस फिल्म पर सोहेल औऱ कपिल ने विचार-विमर्श भी कर लिया है, और कपिल ने इसके लिए हाँ भी कह दी है।

Friday, July 11, 2014 18:19 IST