हालिया रिलीज 'फाइंडिंग फैनी' के ट्रेलर ने यूट्यूब पर महज 22 घंटों में 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। जिस से फिल्म के निर्माता बेहद खुश हैं।
8 जुलाई को रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर के बारे में फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ के सीईओ विजय सिंह कहते हैं, "फिल्म में बेहद अजीबो गरीब कॉमेडी कर रहे अभिनेता अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, नसीरुद्दीन शाह, पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का ट्रेलर अपनी लोकप्रियता के पूरे चरम पर है।"
वहीं निर्माता दिनेश विजन कहतें हैं, "'फाइंडिंग फैनी' ऐसी फिल्म है, जिसे ऑनलाइन समुदाय की सहायता की जरूरत है और हम इसके ट्रेलर को मिल रही प्रतिक्रीया से बेहद खुश हैं। लोग खासकर युवा फिल्म की उल्टे-पुल्टे चरित्रों को पसंद कर रहे हैं।"
फिल्म 12 सितंबर को रिलीज होगी।

Friday, July 11, 2014 18:19 IST