फिल्म के नाम में जो अचानक से बदलाव मुझे बताया गया, कि कपंनी पहले से ही इसका नाम 'इंटरटेनमेंट' रखना चाहती थी, लेकिन फिल्म निर्माता अमोल गुप्ते इसे पहले से 'इट्स इंटरटेनमेंट' के नाम से पंजीकरत करा चुके थे।
लेकिन अब उन्होंने इसे साजिद-फरहाद को दे दिया। लेकिन ये सोचने वाली बात है कि उन्होंने इसमें इतना समय क्यों लगाया।

Sunday, July 13, 2014 16:29 IST