अभिनेता राजकुमार राव के एक बेहतरीन अभिनेता होने की बात जगजाहिर है, लेकिन उनके एक अच्छे नर्तक होने का खुलासा अभिनेता-फिल्मकार अरबाज खान अपनी फिल्म 'डॉली की डोली' में करेंगे।
अरबाज ने माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर लिखा, "राजकुमार राव केन डांस साला! अभी अभी मलायका और राज के साथ गीत का एक दृश्य पूरा किया..दोनों लाजवाब थे। राज ने मलायका के कदम से कदम मिलाया।"
उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि राजकुमार ने किस गीत में मलायका संग ठुमके लगाए।
अभिषेक डोगरा निर्देशित 'डॉली की डोली' में सोनम कपूर प्रमुख महिला नायिका हैं और पहली बार फिल्म में राजकुमार का मजाकिया पहलू नजर आएगा। फिल्म में उनके अलावा पुलकित सम्राट और वरुण शर्मा भी हैं।
फिल्म अगले साल छह फरवरी को रिलीज होगी।

Monday, July 14, 2014 16:27 IST