इंडिया इंटरनेशनल ज्वेलरी वीक (आईआईजेडब्ल्यू) में सोमवार रात कनाडा में पैदा हुईं बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा रे फराह खान अली के संग्रह का प्रदर्शन करने के लिए रैंप पर उतरेंगी।
डिजाइनर फराह खान अली ने सोमवार को ट्विटर पर लिखा, "लीजा, मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं कि आप मेरे संग्रह की प्रदर्शनकर्ता हैं।"
इसके जवाब में लीज़ा ने लिखा है, "आईआइजेडब्ल्यू में फराह खान फाइन ज्वैलरी की प्रदर्शनकर्ता बनकर सम्मानित हूं। शानदार डिजाइन, अद्भुत डिजाइनर।"
साल 2001 में प्रदर्शित फिल्म 'कसूर' में अपने काम के लिए सराही गईं लीजा का 2009 में कैंसर का इलाज हुआ था। बाद में 2010 में उन्होंने मूलकोशिका प्रत्यारोपण कराया था और बताया था कि उनका उपचार सफल रहा।
फराह खान फाइन ज्वैलरी भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार के परिप्रेक्ष्य में एक उच्च आभूषण ब्रांड है। यह ब्रांड गुणवत्ता और शिल्पकारिता के लिए जाना जाता है।

Tuesday, July 15, 2014 17:14 IST