रणबीर कपूर और जैकलीन फर्नांडीज़ की फिल्म 'रॉय' अपनी शूटिंग की देरी को लेकर पहले भी चर्चा में थी। वहीं एक बार फिर से इस फिल्म के देर होने की चर्चा है। जिसका कारण रणबीर कपूर का किसी और फिल्म में व्यस्त हो जाना है।
विक्रमजीत सिंह द्वारा निर्देशित जिस फिल्म के दूसरे और अंतिम कार्यक्रम को दक्षिण अफ्रीका में शूट किया जाना था, वहीं बाद में निर्देशक ने इसे अफ्रीका के बजाय मलेशिया में शूट करने का फैंसला लिया, क्योंकि मलेशिया फिल्म की स्क्रिप्ट के हिसाब से ज्यादा अनुकूल थी। यानी अब इसका दूसरा शूट कार्यक्रम शुरू होना है।
सूत्र के अनुसार, "रणबीर पहले ही इम्तियाज अली को उनकी फिल्म 'तमाशा' के लिए भारी-भरकम तारीखें दे चुके हैं। जो जाहिर तौर पर 'रॉय' की तारीखों के साथ टकरा रही है। 'रॉय' के निर्माता भूषण कुमार कहते हैं, "हम फिल्म का अगला कार्यक्रम 10 अगस्त से शुरू कर रहे हैं। और रणबीर हमारे साथ 25 अगस्त को आ जाएंगे। इसलिए इनमें कोई टकराव नहीं है।"
वहीं सूत्रों के अनुसार रणबीर को 'रॉय' के लिए कम से कम 40-45 दिनों के लिए शूट करना है। जो इसका दूसरा और आखिरी कार्यक्रम होगा। वहीं निर्माता इसे अगले साल के शुरुआत में रिलीज करने की सोच रहे हैं। जिसके लिए वह सितंबर तक इसकी शूटिंग खत्म कर देना चाहते हैं।जिसके तुरंत बाद इसका पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो जाएगा।
एक और सूत्र ने इस कहानी को पुख्ता करते हुए कहा है, "रणबीर एक महीने में मुंबई वापिस लौट आएँगे। लेकिन वह अपने एक और प्रोजेक्ट 'जग्गा जासूस' में व्यस्त हो जाएंगे। जिसके चलते उन्हें सितंबर की शुरुआत में 'रॉय' के लिए वक्त ही नहीं मिल पाएगा।
वैसा ऐसा पहली बार नहीं है, जब 'रॉय' की शूटिंग टल रही है। इस से पहले भी कई बार फिल्म की तारीखों को आगे खिसकाया गया है। पहले रणबीर और जैकलीन की तारीखों के आपस में मेल ना खाने के चलते शूटिंग को रद्द किया गया था।

Tuesday, July 15, 2014 17:14 IST