आख़िरकार करण जौहर को अपनी फिल्म 'शुद्धि' के लिए सलमान की हाँ मिल गई है। जहाँ कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सलमान ने करण जौहर की फिल्म 'शुद्धि' के लिए मौखिक तौर पर हाँ कर दी है, वहीं करण जौहर ने इस खबर पर अब अपनी मौहर लगा दी है।
करण जौहर ने ट्वीट के द्वारा इस खबर की पुष्टि करते हुए लिखा है, "सलमान खान शुद्धि के हीरो होंगे और यह फिल्म 2016 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी।"
वैसे तो करण जौहर ऐसे निर्माता हैं, जिनके साथ बड़े से बड़ा कलाकार काम करना चाहता है, लेकिन उनके इस ड्रीम प्रोजेक्ट कहे जाने वाले प्रोजेक्ट की कास्टिंग उनके लिए काफी मुश्किल हो गई थी।
हालाँकि उन्हें हीरो के तौर पर सलमान तो मिल गए हैं, लेकिन उनके साथ हीरोइन का चुनाव अभी भी बाकी है। अगर कुछ सूत्रों की माने तो इसके लिए सबसे ज्यादा चहेते नाम दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के हैं।
सलमान खान के चाहने वालों को तो एक और शानदार फिल्म में शानदार हीरो को देखने का मौक़ा मिल गया, लेकिन अब उनके साथ किस अभिनेत्री का लक्की ड्रा निकलेगा यह अभी देखना बाकी है।

Wednesday, July 16, 2014 20:00 IST