अभिनेत्री ऐवलिन शर्मा ने एक गीत से अपनी अंतर्राष्ट्रीय गायकी की शुरुआत कर दी है। गीत की प्रकृति इंडी-पॉप नहीं, बल्कि यह वैकल्पिक शैली का एक हिस्सा है। वह कहती हैं कि उनमें गायकी को लेकर हमेशा से जुनून था।
एवलिन ने एक बयान में कहा, " मैं बहुत उत्साहित हूं क्योंकि संगीत एक ऐसी चीज है, जिसे लेकर मैं हमेशा जुनूनी रही हूं। मैं हर वक्त सादे ढंग से गाती रही, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि वास्तव में एक अंतर्राष्ट्रीय एलबम के लिए काम करूंगी।"
उन्होंने कहा, "गीत की रिकॉर्डिंग और संगीत वीडियो की शूटिंग, पूरा अनुभव बहुत उत्साहजनक था। मैं अब उम्मीद करती हूं कि कुछ सप्ताह में रिलीज होने वाले इस गीत को लोग पसंद करेंगे।"
एवलिन ने न केवल शीर्षक गीत 'समथिंग ब्यूटीफुल ' गाया है, बल्कि इसे लिखा भी है। यह गीत उनके और उनके सफर के बारे में है। इस गीत का आशय औरों को अपने आप पर यकीन करने की प्रेरणा देना है। एलबम अगस्त में रिलीज होनी है और इसकी वीडियो न्यूयॉर्क में फिल्माई गई है।

Saturday, July 19, 2014 14:37 IST