साजिद और अक्षय एक-दूसरे को अर्से से जानते हैं। इस जोड़ी ने उनकी फिल्म 'हाउसफुल 2' की कहानी और 'बॉस' की कहानी व संवाद लिखे हैं।
फरहाद-साजिद से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया, ''यह सच है कि अक्षय सर फरहाद और साजिद भाई को सेठजी कहते हैं और इस प्रेम पूर्ण शिष्टाचार के बदले, वे दोनों भी सिर्फ अक्षय सर को सेठजी पुकारते हैं। यह बहुत अच्छा और साथ ही थोड़ा अलग भी लगता है।''
इस बारे में पूछे जाने पर फरहाद-साजिद ने एक बयान में कहा, ''हां, यह सच है कि हम एक-दूसरे को सेठजी कहते हैं।''

Tuesday, July 22, 2014 12:38 IST