जो लोग सलमान खान की फिल्म 'किक' की रिलीज का इन्तजार कर रहे हैं, उनके लिए थोड़ी सी चिंता जनक खबर ये है कि फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ 3 दिन बाकी हैं और अब फिल्म की टिकेट महंगी हो गई है। सुनने में आया है की फिल्म की टिकेट कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दी गई है।
फ़न सिनेमा के विशाल आनंद कहते हैं, "हम 'किक' की कीमतों में 15 से 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर रहे हैं। यह वैसे भी बड़ी फिल्मों के लिए किया ही जाता है। और ईद भी पास ही है जिस से इसमें त्यौहार का रंग भी जुड़ जाएगा। हमारी इस फिल्म के लिए वही टिकट होंगी, जो धूम 3 के लिए थी।"
दक्षिण मुंबई से एक प्रदर्शक कहते हैं, "इसमें कुल 15 प्रतिशत की ही बढ़ोतरी की गई है। फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज किया जाएगा। सुबह के शो के लिए इसके टिकट नहीं बढ़ाए जाएंगे।"
व्यापार विशेषज्ञ कोमल नाहटा कहते हैं, "पूरे हफ्ते टिकट की कीमत 15 से 20 प्रतिशत बढ़ोतरी पर मिलेंगी। और अगर फिल्म चल जाती है, तो प्रदर्शक इसका 10 प्रतिशत और बढ़ा देंगे।" वहीं जी-7 से मनोज देसाई फिल्म की सामान्य कीमत दर ही बताते हैं। वह कहते हैं, "मैं गेटी और गैलेक्सी में 'किक' की स्क्रीनिंग कराने जा रहा हूँ। लेकिन फिल्म की बालकनी की टिकट 80 से 100 तक ही होने जा रही है।"
इस से पहले जिन फिल्मों की टिकट दर में बढ़ोतरी की गई थी, उनमें सलमान की 'एक था टाइगर' शाहरुख की 'जब तक हैं जान' और चेन्नई एक्सप्रेस, अजय देवगन की 'सन ऑफ़ सरदार', आमिर की धूम 3 और 'तलाश' के लिए कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी।

Tuesday, July 22, 2014 18:50 IST