अभिषेक बच्चन का कहना है कि बिग बी (अभिताभ बच्चन) की बराबरी कोई नहीं कर सकता। यहां तक कि मैं भी अपने पिता अमिताभ बच्चन की उचांईयों तक नहीं पहुंच सकता, इसीलिये उन्हें बिग बी के नाम से जाना जाता है।
अपनी कबड्डी टीम की तैयारियों का जायजा लेने कल जयपुर पहुंचे अभिषेक बच्चन ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पहले भी, आज भी और कल भी केवल एक ही अमिताभ बच्चन हैं और एक ही रहेंगे, मै जूनियर बच्चन हूं और मुझे उन पर गर्व है और इसलिये लोग उन्हें बिग बी के नाम से जानते हैं।
वह कहते हैं, "मै हमेशा किसी भी कार्य को करने से पूर्व बिग बी से चर्चा करता हूं, राय लेकर उनका आर्शीवाद लेता हूँ। मैने सीरियल देखा है और वह महान कार्य कर रहें हैं और मै अपनी टीम की तैयारियों का जायजा लेने में व्यस्त हूँ।
जूनियर बच्चन ने कहा कि उनके पिता ने उन्हें बचपन में कबड्डी सिखाई थी और जब वह दिल्ली में पढ रहे थे तब उन्होंने कबडडी खेली थी।
उन्होंने कहा कि उनके पिता लीग और उनके टीम के मालिक होने के बारे में बहुत उत्साहित हैं। बिग बी भी टीम की तैयारी का जायजा लेने के लिए आने को इच्छुक थे लेकिन वह नहीं आ पाये।

Wednesday, July 23, 2014 17:37 IST