रानी मुखर्जी अपनी शादी के बाद एक बार फिर से चर्चाओं में गई हैं, और इस बार जो खबरें उन्हें लेकर उड़ रही हैं वह हैं उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें हैं। यह खबरें उठी हैं रानी की 'झलक दिखलाजा' के सेट से जहाँ उन्होंने हाल ही में अपनी फिल्म 'मर्दानी' के प्रोमोशन के लिए शिरकत की थी।
कथित तौर 'झलक दिखला जा' में शिरकत करने से पहले रानी डॉक्टर के पास भी गई थी। वहीं खबरें तो यह भी है कि इन दिनों रानी के चेहरे पर कुछ अलग सी दमक भी दिख रही है। जिस से वह बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं शो में भी करण और माधुरी उनकी कुछ ज्यादा ही देखभाल करते दिखे। जब वह सीढियाँ चढ़ रही थी, उन्हें सहारा दिया गया। जिस से उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें उड़नी शुरू हो गई हैं।
लेकिन इन सभी अफवाहों पर रोक लगाते हुए उन्होंने ऐसी किसी भी बात से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा, "यह बेहद अचंभे की बात है कि इस तरह की खबरें आ रही हैं। मैं वायरल बुखार जैसे गंभीर दौर से गुजर रही हूँ। और बड़ी ही मुश्किल से मैं 'झलक दिखलाजा' के अपने वायदें को पूरा कर पाई हूँ। मैं पूरी तरह से व्यावसायिक हूँ, और मेरी प्रार्थना है कि आप कृपया इस तरह की अनावश्यक अफवाहों को बढ़ावा ना दे।"
मर्दानी' 22 अगस्त 2014 को रिलीज होगी।

Wednesday, July 23, 2014 17:37 IST