प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'मैरी कॉम' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। फिल्म में ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली महिला मुक्केबाज मैरी कॉम की भूमिका निभा रही
प्रियंका को इस ट्रेलर में देख कर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस किरदार ले लिए काफी पसीना बहाया होगा।
प्रियंका का यह किरदार उनकी ग्लैमर्स डॉल की भूमिका और छवि से बिलकुल अलग है। फिल्म में वह एक फाइटर, मदर और होम मेकर की भूमिका में दिख रही है। फिल्म के प्रोमोशन के मौके पर उन्होंने कहा, "यह भूमिका करना मेरे लिए बहुत ही कठिन था।"
फिल्म में प्रियंका पूरे बॉक्सिंग एक्शन मूड में हैं, साथ ही पंचिंग डॉयलॉग भी इसका एक सकारात्मक पहलू उजागर कर रहे हैं। फिल्म वॉयकाम 18 मोशन पिक्चर्स और संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है। जिसके निर्देशक ओमंग कुमार हैं।
फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी।

Wednesday, July 23, 2014 17:37 IST