'बिग बॉस' के अगले सीजन यानी सीजन 8 को लेकर खबरें आनी शुरू हो गई हैं। काफी नामों के चर्चाओं में रहने के बाद सुनने में आ रहा है कि इस बार के शो के होस्ट भी सलमान खान ही होंगे। यही नहीं कहा तो यह भी जा रहा है कि इस बार के लिए उन्होंने शो से ली जाने वाली कीमत को भी दोगुणा कर दिया है।
एक सूत्र की माने तो, "'बिग बॉस' के अगले सीजन को लेकर जितनी भी चर्चाएं थी, अब उनका रुख सलमान खान के दोबारा शो में आने और इसके एवज में मोटी रकम लेने की तरफ मुड गया है। जहाँ पहले उन्होंने शो के हर हफ्ते के लिए 2 से 3 करोड़ रूपये लिए थे वहीं इस बार कहा जा रहा है कि 5 से 6 करोड़ रूपये वह हर हफ्ते लेंगे।"
सूत्र ने आगे कहा, "इस बार का सीजन पहले से भी कहीं ज्यादा शानदार होने जा रहा है। शो एक अलग ही वक़्त पर प्रदर्शित होगा। वहीं अभिनेता के करीबी एक सूत्र के अनुसार, "सलमान अपने बेहद व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद भी शो होस्ट करने के लिए तैयार हो गए हैं।"
उनकी तारीखों की समस्याएँ ज्यादा समय तक नहीं रहेगी। हर कोई चाहता है कि वह शो में वापिस आ जाए।"
इस बारे में सलमान और चैनल दोनों से ही बात नहीं हो पाई है।

Thursday, July 24, 2014 12:29 IST