इन दिनों रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण एक साथ फिल्म 'तमाशा' की शूटिंग कोर्सिका में कर रहें हैं। इम्तियाज अली की इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई थी और अब रणबीर दीपिका की एक शूटिंग के दौरान की एक फोटो भी लीक हो गई है।
फोटो में जहाँ दीपिका एक छोटी सफ़ेद रंग की फ्रॉक और सिर पर फूलों के बैंड में नजर आ रही हैं, वहीं दूसरी और रणबीर कपूर कुछ तमाशा दिखाने के अंदाज में दिख रहे हैं।
'जब वी मेट' फेम इम्तियाज अली के निर्देशन में बन रही फिल्म, का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन इंटरटेनमेंट और विंडो सीट फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है।

Thursday, July 24, 2014 18:11 IST