सलमान की फिल्म 'किक' का गाना 'हैंगओवर' काफी लोकप्रियता बटोर रहा है। इस गाने में संगीत मीत ब्रदर्स ने दिया है। भले ही सलमान और मीत ब्रदर्स ने आज साथ काम किया हो, लेकिन इनकी दोस्ती 10 साल पुरानी है।
मीत ब्रदर्स ने बॉलीवुड में एंट्री 2010 में की है और अब से पहले 'रागिनी एम एम एस 2' और 'हेट स्टोरी 2' जैसी फिल्मों में सनी लियोन पर फिल्माए गीत के लिए अपना संगीत दे चुके हैं। वहीं अब उनके संगीत से सजा 'हैंगओवर ' भी काफी पसंद किया जा रहा है।
दरअसल 'हैंगओवर' सलमान और मीत ब्रदर्स के बीच 10 पहले हुए वायदे का नतीजा है। जब सलमान की मुलाक़ात 2003 में एक कॉन्सर्ट में मीत ब्रदर्स से हुई तो वह एक एल्बम 'बून्द ' के एक गीत 'जोग सिंह बर्नाला' को प्रस्तुत कर रहे थे। और यह गाना सिर्फ श्रोताओं को ही नहीं बल्कि सलमान को भी खूब पसंद आया था और तभी सलमान ने एक दिन उनके साथ काम करने का वायदा किया था। जिसे 'हैंगओवर' से उन्होंने पूरा कर दिया।

Saturday, July 26, 2014 15:44 IST