ऐसा लगता है कि बॉलीवुड के सितारे अब अपनी फिल्मों में गाने का जिम्मा भी खुद ही संभालेंगे। सलमान खान के फिल्म 'किक' में गाने के बाद अब अक्षय ने अपनी आगामी फिल्म 'एंटरटेनमेंट' में एक गाने को अपनी आवाज दी है।
अभिनेता ने गाने की मेकिंग को ट्विटर पर यूट्यूब लिंक के जरिये साझा किया है। लिंक के साथ उन्होंने ट्वीट किया, 'एंटरटेनमेंट के नए गाने का मजा लीजिए। "
फिल्म 'एंटरटेनमेंट' का निर्देशन फरहाद-साजिद कर रहे हैं, जिन्होंने 'हाउसफुल 2' बनाई थी और फिल्म 'बॉस' की पटकथा और डायलॉग लिखे थे।
आठ अगस्त को रिलिज होने वाली इस फिल्म में तमन्ना भाटिया भी नजर आएंगी।

Sunday, July 27, 2014 17:00 IST