आमिर हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने और करने के इच्छुक होते हैं। आमिर आजकल अकसर भोजपुरी में बात करते नज़र आते हैं। वो जिससे भी मिलते हैं उससे भोजपुरी में ही बात करने लगते हैं।
यही नहीं, वो अपने बिल्डिंग के कई चौकीदा रों के साथ मिलकर भोजपुरी में बातचीत करते हैं। और सुनने में आया है कि वे बेहतरीन भोजपुरी बोल लेते हैं। उन्हें ये भाषा अच्छे से आ गयी है और वो इसका काफी लुत्फ़ उठा रहे हैं।
इन दिनों वे भोजपुरी भाषा में कुछ ज़्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। दरअसल अपनी फिल्म 'पी.के' की शूटिंग के दौरान अपने किरदार के लिए आमिर ने भोजपुरी भाषा सीखी थी।
ऐसे ही एक बार उन्हें मराठी भाषा का चस्का लगा था और वे सबसे मराठी में बातचीत करने लगे थे। आमिर कुछ सीखने की ठानते हैं तो उसे अपने दिनचर्या का भी हिस्सा बना लेते हैं। राजकुमार हिरानी की 'पी.क़े' में आमिर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है।

Wednesday, July 30, 2014 13:34 IST