टेलीविजन और फिल्म अभिनेता इरफान ने आगामी तमिल फिल्म 'रू' के लिए करीब 12 किलोग्राम वजन बढ़ाया है। वह कहते हैं कि उन्हें ऐसे प्रयासों से स्वयं को चुनौती देना पसंद है।
इरफान ने बताया, "मुझे उस भूमिका को निभाने में मजा नहीं आता, जो चुनौती न दे। मेरे निर्देशक ने जब मुझे बताया कि मुझे अपने किरदार के लिए वजन बढ़ाना होगा तो शुरुआत में खुद पर संदेह हुआ, लेकिन मैं किसी तरह सफल रहा। मैंने अपने किरदार के लिए 12 किलोग्राम वजन बढ़ा लिया।"
इरफान कहते हैं कि वजन बढ़ाने के बजाय वजन घटाना कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। इरफान अपने तमिल धारावाहिक 'सर्वानन मीनतची' में भी व्यस्त हैं।

Thursday, July 31, 2014 15:50 IST