करीना कपूर फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' में एक पुलिस अधिकारी यानी अजय देवगन की गर्लफ्रेंड का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म के बाद वह पुलिस के जीवन से इतनी प्रभावित हैं कि वह चाहती हैं कि रोहित अगली फिल्म महिला पुलिस अधिकारी पर बनाए।
करीना ने फिल्म के प्रोमोशनल इवेंट के मौके पर कहा, "मैं बहुत से पुलिस अधिकारीयों से मिली हूँ। अब मैं महिला पुलिस अधिकारी से मिलना चाहती हूँ। मैं उनके साथ बातचीत की आशा करती हूँ।मैं आशा करती हूँ कि निर्देशक रोहित शेट्टी फिल्म महिला पुलिस अधिकारीयों को दिखाएंगे। मुझे उम्मीद है कि वह अगली फिल्म महिला पुलिस अधिकारी पर बनाएंगे।"
उन्होंने कहा कि पुलिस वाले इतनी मुश्किल जिंदगी जीते हैं, जिस से फिल्म बनाने की प्रेरणा मिलती है। मुझे लगता है कि जिस तरह से रोहित ने यह फिल्म बनाई है यह उन पुलिस अधिकारीयों को एक श्रद्धांजलि है। यह बहुत बड़ी बात है कि उन्होंने ऐसी फिल्म बनाई।

Friday, August 01, 2014 17:34 IST