अभिनेत्री पूजा हेगड़े आगामी रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'ओका लैला कोसम' से तेलुगू फिल्मोद्योग में कदम रख रही हैं। उनका कहना है कि उन्हें रोमांटिक फिल्मों के लिए अपने सह-अभिनेता अक्कीनेनी नागा चैतन्य सबसे ज्यादा फबते हैं।
पूजा ने बताया, "मेरे ख्याल से उन्हें रोमांटिक फिल्म में काम करने के लिए मेहनत करने की जरूरत नहीं है। वह उस शैली की फिल्मों के लिए सबसे वाजिब हैं। वह रोमांटिक भूमिकाओं में फिट बैठते हैं और मेरे ख्याल से यही बात उन्हें ऐसी फिल्मों के लिए उपयुक्त बनाती है।"
चैतन्य की दो सबसे बड़ी सफल रोमांटिक फिल्में '100% लव' और 'ये माया चेसेविया' है। 'ओका लैला कोसम' सितंबर में रिलीज होने की तैयारी कर रही है। फिल्म का निर्देशन विजय कुमार कोंडा ने किया है।

Wednesday, August 13, 2014 20:20 IST