बॉलीवुड में बड़े बजट की फिल्मों को लेकर पैदा होने वाले विवादों के बारे में अभिनेता अजय देवगन का कहना है कि अज्ञात लोग प्रसिद्ध होने के लिए विवाद खड़े करते हैं।
हिन्दी फिल्म उद्योग में विवादों के चलन के बारे में पूछे जाने पर देवगन ने कहा, ''अधिकतर मामलों में जहां कोई व्यक्ति किसी खास फिल्म के बारे में मामला दायर करता है, आप पाएंगे कि उससे पहले उस व्यक्ति का नाम किसी ने भी सुना नहीं होता है। वह विवाद खड़ा करता है और मशहूर हो जाता है।"
'सिंघम रिटर्न्स' में सुपरकॉप की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने कहा, "विवाद इसलिए भी पैदा होते हैं क्योंकि कुछ लोग विवाद पैदा करना चाहते हैं लेकिन कुछ लोग वास्तविक मुद्दे भी उठाते हैं। लेकिन कुछ लोगों के वास्तविक मुद्दे भी होते हैं।"
वहीं उनकी फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' पर हिन्दू संघठन द्वारा उठाए मुद्दे पर अजय कहते हैं, "यह मामला अब सुलझ चुका है, लेकिन इसमें विवाद वाली कोई बात नहीं है।"

Thursday, August 14, 2014 17:23 IST