चर्चा है कि यो यो हनी सिंह के साथ शाहरुख खान की नजदीकी के कारण संगीतकार विशाल-शेखर उनसे नाराज हो गए हैं और इसलिए वे 'हैप्पी न्यू ईयर' के विदेशों में प्रचार के लिए 19 सितंबर से शुरू हो रही फिल्म की टीम की यात्रा का हिस्सा नहीं होंगे।
'हैप्पी न्यू ईयर' के प्रचार के लिए शाहरुख, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी और फिल्म की टीम के साथ 19 सितंबर से विभिन्न देशों के दौरे पर जा रहे हैं। उनके साथ फिल्म की निर्माता-निर्देशक फराह खान, मलाइका अरोड़ा, सोनू सूद, विवान शाह, कनिका कपूर तथा हनी सिंह भी होंगे। लेकिन फिल्म में संगीत देने वाले विशाल-शेखर उनके साथ नहीं जाएंगे।
हालांकि शाहरुख ने इससे इंकार किया है कि विशाल-शेखर उनसे नाराजगी के कारण यात्रा में उनके साथ नहीं जा रहे। उनका कहना है कि पूर्व निर्धारित व्यस्ताओं के कारण वे इस यात्रा में फिल्म की टीम के साथ नहीं होंगे।

Saturday, August 16, 2014 13:42 IST