15 अगस्त को प्रदर्शित हुई, अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम रिटर्नस' ने पहले दिन ही 32 करोड़ की कमाई कर साल की सबसे बड़ी ग्रोसर का क्रेडिट उठा लिया था। वहीं अपने शुरुआती हफ्ते में इसने 77.64 करोड़ का व्यापार कर लिया है।
तरण आदर्श ने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा है, "'सिंघम रिटर्न्स', शुक्र 32.09 करोड़, शनि 21.05 करोड़, रवि 24.50 करोड़. कुल 77.64 करोड़। अजय देवगन की सबसे बड़ी ओपनर।
परदर्शक राजेश थडानी कहतें हैं, "सिंघम रिटर्न्स ने छुट्टियों के दिनों को अच्छे से भुनाया हैं, और मिली जुली प्रतिकिया के बावजूद दर्शक इसे पसंद कर रहे हैं। लगता है रोहित शेट्टी और अजय देवगन का मिलकर काम करना बॉक्स ऑफिस पर फिर से काम कर गया है। फिल्म बड़े आराम से 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी।"
वहीं थडानी कहते हैं, "यह एक सभ्य आंकड़ा हैं, लेकिन कहा जा सकता है कि 'सिंघम रिटर्न्स' इसका व्यापार खा गई है।" वहीं व्यापार विश्लेषक आमोद महरा कहते हैं, "हालाँकि फिल्म निर्माताओं को पहले से ही उम्मीद थी कि फिल्म पहले दिन ही अच्छा काम करेगी।"

Tuesday, August 19, 2014 14:17 IST