अभिनेता रणबीर कपूर ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वह अपने अभिनेता-फिल्मकार दादाजी राज कपूर पर एक लघु फिल्म बनाना चाहते हैं। अब उनकी योजना बॉलीवुड के तीनों 'खान' को लेकर एक फिल्म बनाने की है।
31 वर्षीय रणबीर ने मंगलवार को कहा, "मैंने वह कहने के बाद सोचना शुरू किया कि उनकी (राज कपूर) जिंदगी के बारे में बताने के लिए लघु फिल्म छोटी पड़ जाएगी। ऐसा करने में मुझे 500 घंटे लगेंगे।"
उन्होंने कहा, "लेकिन उसके बाद मैंने यह भी सोचना शुरू किया कि मैं किस पर लघु फिल्म बना सकता हूं। फिर मैंने आठ मिनट की एक लघु फिल्म के बारे में सोचा, जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान एक सोफे पर बैठे हैं और सिर्फ बातें कर रहे हैं।"
रणबीर एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, जहां उन्होंने अमेरिका की डिजिटल संगीत कंपनी सावन से जुड़ने की घोषणा की।

Thursday, August 21, 2014 12:40 IST