मशहूर अभिनेता पंकज कपूर ने आगामी फिल्म 'हैदर' में अपने अभिनेता बेटे शाहिद कपूर का काम देखकर कहा है कि बेटे को अच्छा काम करता देखकर खुश हूं। विशाल भारद्वाज निर्देशित यह फिल्म शेक्सपियर के दुखांत नाटक 'हेमलेट' का फिल्मी रूपांतरण है।
पंकज, विशाल की 'मकबूल' और 'द ब्लू अम्ब्रेला' सरीखी फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने बताया, "मैं अपने बेटे को अच्छा काम करते देखकर खुश हूं। 'हैदर' निश्चित रूप से एक खास फिल्म है और विशाल भारद्वाज से जुड़ी होने की वजह से यह और खास हो गई है। मैं 'हैदर' में शाहिद के काम को देखकर बेहद खुश हूं।"
फिल्म में शाहिद के साथ श्रद्धा कपूर भी हैं। 'हैदर' 2 अक्टूबर को रिलीज हो रही है।

Thursday, August 21, 2014 12:40 IST