एक विलेन की सफलता के बाद निर्माता एकता कपूर फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी को एक लग्जरी कार गिफ्ट करेंगी। मर्डर २ , आशिकी २ और एक विलेन के सफलता के बाद मोस्ट ज्यादा बार अपनी सफलता दोहराने वाले निर्देशक बनगए है। मोहित हमेशा ही अपने तरीके से काम करते है, इनकी स्किल्स को दर्शक और समीक्षकों ने सरहाया है।
एक विलेन का म्यूजिक काफी पसंद किया गया था और वह फिल्म का हाईलाइट था और यह कोई सप्राइज़ नहीं है की मोहित निर्देशक हो और अच्छा म्यूजिक न हो वे हमेशा पॉपुलर म्यूजिक से जुड़े हुए है जिसे क्लास और मास की पसंद है, उन्हें म्यूजिक के बारे में काफी अच्छा सेन्स है और यह उन्होंने अपनी पहली फिल्म से ही दिखाया है।
मोहित सूरी ने अपनी प्रतिभा से निर्माता एकता कपूर को प्रभावित किया है और इसी के चलते बालाजी के हेड ने एक लग्जरी इसयूवि मोहित के लिए बुक की है।

Saturday, August 23, 2014 19:05 IST