रणबीर कपूर अभिनीत 'बर्फी' फिल्म दक्षिण कोरिया, तुर्की, ताईवान, चीन और हांगकांग सरीखे देशों में वाहवाही बंटोर चुकी है। फिल्म शुक्रवार को जापान में रिलीज हो गई है। यूटीवी मोशन पिक्चर्स की यह फिल्म जापान में रिलीज होने वाली रणबीर की भी पहली फिल्म बताई गई है।
डिजनी इंडिया की उपाध्यक्ष और प्रमुख (विपणन एवं वितरण) अमृता पांडे ने एक बयान में कहा, "हम यहां ( जापान में) विशेषकर जापान के प्रतिष्ठित ओकीनावा फिल्म फेस्टिवल के ग्रैंड ज्यूरी अवार्ड में सराहे जाने के बाद 'बर्फी' की रिलीज को लेकर उत्साहित थे।" फिल्म जापान के छह शहरों टोक्यो, योकोहामा, नागोया, ओसाका, क्योटो और फुफुओका में दस स्क्रीनों पररिलीज हुई।

Saturday, August 23, 2014 19:05 IST