जहाँ ऋतिक रौशन और कैटरीना कैफ की फिल्म 'बैंग बैंग' के टीजर ने आते ही यूट्यूब पर धूम मचा दी थी, अब वहीं उनकी फिल्म का गाना 'तू मेरी' भी अपना जादू चला रहा है। इसे महज 10 दिनों में 10 मिलियन हिट्स मिले हैं। जो बॉलीवुड में एक नया रिकॉर्ड है।
इस गाने में ऋतिक और कैट डांस फ्लोर पर झूमते नजर आ रहे हैं। विशाल शेखर द्वारा कंपोज किये इस गीत को बोस्को-सीजर ने कोरियोग्राफ किया है। वैसे इस गाने में ऋतिक काफी समय के बाद एक धमाकेदार डांसिग वापसी भी कर रहे हैं। वहीं कैट ने भी ऋतिक के साथ खूब कदम से कदम मिलाया है। और दोनों की डांसिंग कैमिस्ट्री बेहद कमाल की लग रही है।
फॉक्स स्टार स्टूडियो तले बनी इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। एक्शन और रोमांस से भरपूर यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी।

Tuesday, August 26, 2014 14:54 IST