जब विक्रम भट्ट ने बिपाशा बासु को 'क्रिएचर 3डी' के लिए साइन किया उस वक़्त उनका करियर ढलान पर था। लेकिन 'राज' में बिपाशा के साथ काम कर चुके निर्देशक का कहना है कि ये सब यकीन करने की बात है।
दोनों ही आजकल अपनी आगामी फिल्म 'क्रिएचर 3डी' के प्रोमोशन में व्यस्त हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बिपाशा को अपने इस फिल्म में लेने के लिए दुविधा में थे। इसके जवाब में उन्होंने कहा, "मैं इस तरीके से नहीं सोचता। मेरी पहली फिल्म 'डेंजर्स इश्क' के विफल होने के बाद भी बिपाशा मेरे साथ काम करने के लिए तैयार हो गई। इसलिए ये सिर्फ यकीन का मामला है। उन्हें कहानी में भरोसा था।"
उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने फिल्म में अच्छा काम किया है। वह कहते हैं, कि उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि इसके आगे क्या बनाया जाए। इसके बाद 'क्रिएचर 3 डी' ही वह फिल्म है जो मेरे दिमाग में आई। जो भारतीय पौराणिक कथाओं से ही प्रेरित है।"
उनका कहना है कि यह एक बेहद ही अलग किस्म की फिल्म है, और मुझे आशा है कि इस तरह की फिल्म को दर्शकों से सरहाना मिलेगी।"

Friday, August 29, 2014 17:15 IST