वरुण धवन, नवाजुद्दीन सिद्दिकी और हुमा कुरैशी अभिनीत आगामी फिल्म 'बदलापुर' 22 फरवरी, 2015 को रिलीज होगी। इरोज इंटरनेशनल कंपनी, दिनेश विजान की मैडोक फिल्म्स प्रोडक्शन के साथ मिलकर इसका सह-निर्माण कर रही है।
ये दोनों इससे पूर्व 'लव आज कल', 'एजेंट विनोद', 'कोकटेल' और 'गो गोवा गोन' सरीखी फिल्मों में मिलकर काम कर चुके हैं। श्रीराम राघवन निर्देशित 'बदलापुर' में यामी गौतम और विनय पाठक भी हैं। राघवन को 'एक हसीना थी' और 'जॉनी गद्दार' सरीखी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है।
इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सुनील लुल्ला ने कहा, "हमें यकीन है कि फिल्म इसकी दमदार पटकथा और शानदार प्रस्तुतियों के साथ दर्शकों से जुड़ेगी।"

Friday, August 29, 2014 17:15 IST