आमिर खान की मेजबानी वाला मशहूर टेलीविजन धारावाहिक 'सत्यमेव जयते' का तीसरा संस्करण 21 सितंबर से प्रसारित होने जा रहा है। इसमें कई नई चीजें होंगी। आमिर ने कहा कि उनके लिए यह धारावाहिक एक भावनात्मक सफर है।
आमिर ने धारावाहिक के पहले दो संस्करण में दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या और राजनीति में अपराध सरीखे सामाजिक मुद्दे उठाए थे। उन्होंने कहा, "यह अभी तक एक उत्साहजनक सफर रहा है। मैं इसे मिली प्रतिक्रिया से बेहद खुश हूं। इस सीजन में हम कुछ नए मुद्दे उठाएंगे।"
आमिर ने 'सत्यमेव जयते' (2012) से छोटे पर्दे पर कदम रखा और यह समाज परिवर्तन और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लडऩे के अपने दमदार संदेश की बदौलत बहुत लोकप्रिय हो गया।
आगामी संस्करण में नया क्या है? इस बारे में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ने कहा, "इस बार मैं लोगों के साथ रहूंगा और ट्विटर व फेसबुक के जरिए उनसे संपर्क भी करूंगा।"

Friday, August 29, 2014 17:15 IST