महानायक अमिताभ बच्चन गणपति उत्सव में शरीक होने के लिए अपने बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्य रॉय के साथ लालबाग पहुंचे। 71 वर्षीय अमिताभ शनिवार को अपने परिवार के साथ लालबाग गए और बाद में वहां की कुछ तस्वीरें अपने आधिकारिक ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट टंब्लर डॉट कॉम' पर साझा भी कीं ।
बिग बी ने रविवार को लिखा, "लाल बाग के गणेश की दिव्य उपस्थिति..लालबाग का राजा..पूरे गणपति उत्सव के दौरान सबसे बड़े गणेश..वहां 1974 से जा रहे हैं।"
अमिताभ इन दिनों टेलीविजन रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-8' (केबीसी) की मेजबानी करते नजर आ रहे हैं। वह शूजीत सरकार निर्देशित अपनी अगली फिल्म 'पीकू' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।

Monday, September 01, 2014 13:15 IST