एक बार फिर से अंडरवर्ल्ड की धमकियों से बॉलीवुड थर्राया हुआ है। पहले करीम मोरानी फिर शाहरूख खान को अंडरवर्ल्ड माफिया रवि पुजारा की ओर से धमकी मिलने की खबर थी लेकिन अब खबर आ रही है कि बॉलीवुड के मोस्ट पॉपुलर करेक्टर अभिनेता बोमन ईरानी को भी रवि पुजारा की तरफ से धमकी मिली है जिसके बाद पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। मुंबई पुलिस के एक सूत्र ने इसकी पुष्टि की है।
हालांकि बोमन ने धमकी मिलने की खबरों की पुष्टि नहीं की। गौरतलब है कि बीते सोमवार को फिल्म निर्माता करीम मोरानी के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना के बाद पुलिस ने अभिनेता शाहरूख खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी।
शाहरूख के बाद बोमन ईरानी को अंडरवर्ल्ड की धमकी मिली है पुलिस और मोरानी को शक है कि फायरिंग की घटना के पीछे गैंगस्टर रवि पूजारा का ही हाथ है और चूंकि शाहरूख खान मोरानी के मित्र हैं इसलिए शाहरूख की सुरक्षा बढ़ी थी।
मालूम हो कि बोमन, शाहरुख दोनों फराह खान की आने वाली फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' में दिखाई देंगे। फिल्म दीपावली पर रिलीज होने वाली है। शाहरुख की फिल्म 'हैपी न्यू ईयर' के अंतरराष्ट्रीय अधिकार बेचने का काम मोरानी कर रहे हैं।

Monday, September 01, 2014 15:03 IST