बॉलीवुड में इन दिनों कई स्टार्स को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिल रहीं हैं। इसमें शाहरुख खान, अली मोरानी और बोमन ईरानी के बाद सोनू सूद को भी अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी से धमकी मिली है।
मुंबई पुलिस ने अंडरवर्ल्ड धमकी के बाद सोनू सूद को भी सुरक्षा मुहैया करवाई है। बता दें कि फराह खान की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' में सोनू भी एक खास रोल कर रहे हैं।
सूत्रों का कहना है फिल्म के अभिनेताओं को सुरक्षा दी जा रही है क्योंकि अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने इसके प्रोड्यूसर करीम मोरानी को कथित रूप से धमकी दी है। कहा जा रहा है कि पुजारी चाहते हैं कि एक 'स्लैम' शो(फिल्म का प्रमोशनल इवेंट) उनके एक दोस्त को अलॉट किया जाए।

Tuesday, September 02, 2014 14:43 IST