श्रीदेवी की फिल्म 'इंग्लिश विंग्लिश' ने जापान में बॉक्स ऑफिस पर 10 लाख डॉलर की कमाई की है। श्रीदेवी इससे बेहद खुश हैं। जापान में 28 जून को रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करना जारी है।
एक बयान में कहा गया कि फिल्म शुरुआत में 33 स्क्रीनों पर रिलीज होने के बाद और 17 स्क्रीनों पर रिलीज की गई। यह अब जापान के 20 शहरों में कुल 50 स्क्रीनों पर दिखाई जा रही है।
श्रीदेवी ने अपनी फिल्म की अच्छी कमाई पर खुश होकर कहा, ''मैं फिल्म को लगातार मिल रहे प्यार और लगाव से बेहद खुश हूं। इतनी जबर्दस्त फिल्म बनाने के लिए फिल्म निर्देशक गौरी शिंदे को एक बार फिर धन्यवाद देती हूं।''
टोक्यो में 'इंग्लिश विंग्लिश' का ग्रैंड प्रीमियर 27 मई को हुआ था।

Wednesday, September 03, 2014 15:46 IST