​सलमान के ​काले हिरण शिकार मामले में अक्तूबर में अंतिम सुनवाई​ ​

Saturday, September 06, 2014 15:24 IST
By Santa Banta News Network
उच्चतम न्यायालय ने काले हिरण के शिकार के मामले में सिने अभिनेता सलमान खान की दोषसिद्धी पर रोक लगाकर उन्हें दी गई राहत देने के लिये राजस्थान उच्च न्यायालय की शुक्रवार को आलोचना की।​​​​​
​​
​ न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय और न्यायमूर्ति पी सी पंत की खंडपीठ ने टिप्पणी की​, "सजा निलंबित करने के लिये आपका मामला अच्छा हो सकता है लेकिन दोषसिद्धी पर रोक के लिये नहीं। कानून सभी पर समान रूप से लागू होना चाहिए। दोषियों के साथ किसी प्रकार का पक्षपात नहीं होना चाहिए।​"​​​​​
​​
न्यायालय ने स्पष्ट किया कि दोषसिद्धी पर रोक का मतलब सुनवाई के दौरान साक्ष्यों का फिर से आकलन भी शामिल है। न्यायालय ने सलमान खान की दोषसिद्धी पर रोक लगाने के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ राजस्थान सरकार की याचिका पर सुनवाई के दौरान ये टिप्पणियां कीं। न्यायालय ने इस मामले को अंतिम रूप से सुनवाई के लिये 28 अक्तूबर को सूचीबद्ध किया है।​​​​​
​​
​ न्यायाधीशों की ये टिप्पणियां काफी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ​'​दबंग​'​ अभिनेता ने 27 अगस्त को न्यायालय में दाखिल अपने हलफनामे में कहा था कि अदालतों ने हमेशा ही उसे सामान्य नागरिक ही माना है और उसे कभी कोई विशेष सुविधा नहीं दी। सलमान खान ने काले हिरण के शिकार के मामले में उसकी दोषसिद्धी निलंबित करने के उच्च न्यायालय के आदेश को न्यायोचित ठहराते हुये राजस्थान सरकार की अपील खारिज करने का अनुरोध किया था।​​
​​
​ खान ने यह भी कहा था कि वह सबसे अधिक कर का भुगतान करने वालों में शामिल हैं और उच्च न्यायालय ने उसे पेशेवर कार्यक्रमों में शामिल होने के लिये ही उसकी दोषसिद्धी पर पर रोक लगायी थी। राजस्थान उच्च न्यायालय ने पिछले साल 12 नवंबर को अपने आदेश में काले हिरण के शिकार प्रकरण में सलमान खान की 2006 की दोषसिद्धी पर रोक लगाते हुये उसके ब्रिटेन के वीजा के लिये आवेदन करने का मार्ग प्रशस्त कर दिया था।​​
​​
​ सलमान ने अपने हलफनामे में कहा था, "इस बात से इंकार किया जाता है कि उच्च न्यायालय यह सिद्धांत लागू करने में विफल रहा है कि कानून के समक्ष सभी बराबर हैं और मुझे विशेष सुविधा दी क्योंकि मैं ख्यातिप्राप्त व्यक्ति हूं। अदालतों ने हमेशा ही मुझे किसी भी अन्य साधारण नागरिक के समान ही माना है और मैंने हमेशा ही मुझ पर लगायी गयी शर्तो का पालन किया है।​"​
​​
​ राज्य सरकार की याचिका खारिज करने का अनुरोध करते हुये सलमान ने कहा कि वह परोपकारी व्यक्ति हैं ओर भारतीय फिल्मों का प्रचार करते हैं और उनके पेशेवर कार्यक्रमों से उद्योग में रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। इस अभिनेता ने कहा कि उच्च न्यायालय ने इस तथ्य की सराहना की कि निचली अदालत की दोषसिद्धी के आदेश से उनके पेशेवर कार्यक्रम बाधित हो रहे हैं और इससे उन्हें तथा दूसरों को अपूर्णीय क्षति होगी जो अभिनेता के रूप में उनकी पेशेवर सेवा से जुड़े हुये हैं।​​
​​
​ सलमान खान को 26-27 सितंबर और 28-29 सितंबर, 1998 की रात में भवाड़ में दो काले हिरण का शिकार करने और मथानिया के घोडा फार्म में एक काले हिरण का शिकार करने के अपराध में दोषी ठहराते हुये अलग अलग मामलों में एक साल और पांच साल की सजा सुनायी गयी थी। काला हिरण संरक्षित पशु है और इसका शिकार दंडनीय अपराध है।
मिलान फैशन वीक में वामिका गब्बी का कूल डेनिम-ऑन-डेनिम लुक वायरल!

वामिका गब्बी ने मिलान फैशन वीक में अपने खास आकर्षण और सहज शैली को पेश किया, जिसमें उन्होंने

Monday, March 03, 2025
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने 'आश्रम एस 3 पार्ट 2' के मज़ेदार क्रॉसओवर में ओपनिंग बल्लेबाज बनने के लिए बाबा निराला (​​बॉबी देओल) का आशीर्वाद लिया!

अप्रत्याशित पारी एक रोमांचक क्रॉसओवर में देखने को मिलती है, क्योंकि अमेज़न एमएक्स प्लेयर, अमेज़न की मुफ़्त वीडियो

Monday, March 03, 2025
वनवास ओटीटी से पहले टीवी पर प्रीमियर के लिए तैयार - देखिए यह भावनात्मक कहानी सिर्फ ज़ी सिनेमा पर!

कल्पना कीजिए कि एक पिता डिमेंशिया से जूझ रहा है, जिसे उसका परिवार तीर्थयात्रा पर छोड़ गया है। यह सिर्फ त्याग नहीं

Monday, March 03, 2025
रश्मि देसाई सोनी सब के 'वागले की दुनिया' में प्यार और लालसा के बीच फंसी एक माँ के रूप में शामिल हुई!

सोनी सब का 'वागले की दुनिया - नई पीढ़ी नए किस्से' दर्शकों को भावनात्मक रूप से समृद्ध और प्रासंगिक कहानियाँ पेश करता

Monday, March 03, 2025
सिकंदर टीजर: सलमान खान ने एक्शन से भरपूर फिल्म का किया खुलासा!

सलमान खान ने प्रशंसकों को सिकंदर की रोमांचक दुनिया की एक और झलक दिखाई है। गुरुवार को, अभिनेता ने अपनी

Friday, February 28, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT