लुगू सिनेमा के लोकप्रिय फिल्मकार दसारी नारायण राव ने राम गोपाल वर्मा के फिल्मों की नीलामी के विचार का समर्थन किया है। दसारी को लगता है कि यह विचार फिल्मोद्योग में फिल्म वितरण की स्थिति में क्रांति लाएगा।
राम गोपाल वर्मा की आगामी तेलुगू फिल्म 'अनुक्षणम' नीलामी प्रक्रिया के जरिए वितरकों को बेची गई। दसारी ने बताया, "शुरूआत में फिल्म की नीलामी को लेकर मुझमें झिझक थी, लेकिन अब असाधारण प्रतिक्रिया को देखकर मुझे लगता है कि यह विचार हमारे फिल्मोद्योग में फिल्म वितरण में क्रांति लाएगा।
यही वजह है कि मैंने इसे समर्थन देने का निर्णय लिया और मैं फिल्म निर्माताओं से इसे अपनाने का आग्रह करता हूं।" हालांकि, दसारी को लगता है कि नीलामी का विचार सिर्फ 'अच्छी विषय सामग्री' वाली फिल्मों के लिए ही चल पाएगा।

Tuesday, September 09, 2014 14:42 IST