सुपरस्टार रजनीकांत की आगामी फिल्म लिंगा की शूटिंग पूरी होने के करीब है। फिलहाल कर्नाटक के शिमोगा जिले में फिल्म के कुछ प्रमुख स्टंट दृश्य फिल्माए जा रहे हैं। फिल्म युनिट से जु़डे एक सूत्र ने बताया, "हम फिलहाल अंतिम दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं।
हॉलीवुड के स्टंटमैन ली विटेकर क्लाइमेक्स में कुछ महत्वपूर्ण एक्शन दृश्य देने में व्यस्त हैं। फिल्म बहुत बढि़या बन गई है।" के.एस. रविकुमार निर्देशित 'लिंगा' की पूरी टीम शिमोगा में लगातार फिल्म की शूटिंग कर रही है। 'लिंगा' में सोनाक्षी सिन्हा, अनुष्का शेट्टी भी हैं।
फिल्म में रजनीकांत का डबल रोल है। फिल्म के 12 दिसंबर (रजनीकांत का जन्मदिन) को रिलीज होने की संभावना है।

Wednesday, September 10, 2014 15:25 IST