अमिताभ बच्चन ने हाल ही में होमी अदजानिया की फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' की जमकर तारीफ़ की है। वह इसकी स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। साथ ही उन्होंने ट्विटर पर दीपिका पादुकोण, अर्जुन पूर और होमी के साथ अपनी तस्वीर भी पोस्ट की।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' की क्या दिलचस्प चौकड़ी है..। होमी, नसीर जी, डिंपल, पंकज के, दीपिका और अर्जुन आप सभी ने बहुत अच्छा काम किया है.. बधाई..।"

Friday, September 12, 2014 18:16 IST