सुनने में आ रहा है कि अब प्रभु देवा की अगली फिल्म में जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ और आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली एक साथ देखने को मिलेंगे। एकता कपूर के निर्माण गृह में बनने वाली इस फिल्म के लिए प्रभु ने दोनों को एक साथ कास्ट कर लिया है।
एक सूत्र की माने तो, "बालाजी फिल्म्स बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने सूरज और टाइगर को कास्ट किया है।"
सूत्र ने आगे कहा बताया कि ये दोनों एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं, और इसी के चलते सेट पर उनकी बॉन्डिंग अच्छी होगी।
एक सूत्र के अनुसार, "एक दूसरे को सामाजिक तौर पर जानने वाले इन दोनों युवा अभिनेताओं को प्रभु देवा की फिल्म में एक साथ देखना बेहद मनोरंजनक होगा।
निर्देशक के करीबी एक सूत्र ने इस खबर की पुष्टि की है, "हाँ प्रभु देवा ने सूरज और टाइगर को अगली फिल्म के लिए एक साथ साइन किया है। अभी फिल्म का प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है और अगले साल तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।"
इस बारे में प्रभु देवा और एकता कपूर से बात नही हो पाई है। वहीं टाइगर ने कहा है, "किसी ने अभी तक मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं की है और मुझे नहीं लगता कि इस मुद्दे पर प्रभु देवा ने हमसे मुलाकात की है।"

Thursday, September 18, 2014 14:58 IST