बॉलीवुड की फैशन आयकन सोनम कपूर और चुलबुली परिणीति चोपड़ा दोनों की फ़िल्में एक ही दिन यानी बीते शुक्रवार को रिलीज हुई हैं। लेकिन दोनों में से अगर आगे निकलने की बात की जाए तो, इस मामले में परिणीति ने सोनम को मात दे दी है।
हालाँकि अगर ठीक-ठाक शुरुआत की बात करें तो दोनों ही फ़िल्में आशा के अनुसार शुरुआत करने में विफल रही हैं, लेकिन फिर भी अगर दोनों की तुलना की बात करें तो इस मामले में परिणीति-आदित्य रॉय कपूर आगे निकलने में कामयाब रहे हैं।
जहाँ दावत-ए-इश्क ने 3.75 करोड़ से शुरुआत की, वहीं 'खूबसूरत' 2.75 करोड़ तक ही पहुंच पाई। साथ ही अब तक जहाँ हबीब फैजल निर्देशित दावत-ए-इश्क का अनुमान 13 से 14 करोड़ के बीच का है, वहीं शशांक घोष की फिल्म 'खूबसूरत' सिर्फ 11 करोड़ के आस-पास है।

Monday, September 22, 2014 16:03 IST