बॉलीवुड को बायोपिक का आईडिया भा गया है, 'भाग मिल्खा भाग' और 'मैरी कॉम' जैसी बायोपिक के बाद अब निर्देशक नीरज पांडे एमएस धोनी पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' लेकर आ रहे हैं, जिसका फर्स्ट पोस्टर धोनी की पत्नी साक्षी ने ट्विटर पर पोस्ट किया है।
फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत क्रिकेटर हीरो के तौर पर नजर आएँगे। साक्षी ने ट्वीट किया है, "पिछले कुछ समय से आ रही अब तक की सारी अफवाहों को साफ़ करते हुए, जो झूठी थी। आप ये देखिये...बूम।"

Thursday, September 25, 2014 16:41 IST