रणदीप हुड्डा ने सलमान खान के साथ फिल्म 'किक' में काम किया था लेकिन लगता है कि वह सलमान से पूरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं। और अभी तक सलमान का खुमार उनके सिर से उतरा नहीं है। तभी तो अपनी फिल्म 'रंग रसिया' के म्यूजिक लॉन्च के मौके पर वह अपनी फिल्म के गीत के बजाय सलमान के गाने को गुनगुनाते नजर आए।
अपनी इस फिल्म के संगीत लॉन्च पर रणदीप सलमान की फिल्म 'जय हो' का गाना 'तू नहीं तो थारी फोटो पन चालसे, थारी फोटो नथी, तो फोटोकॉपी पन चालसे' वाला गीत गुनगुना रहे थे।
'फिल्म 'रंग रसिया' में अपनी चार प्रेरणाओं में से तीन खूबसूरत प्रेरणाओं के साथ खडे रणदीप ने अपनी को स्टार तथा फिल्म की हीरोइन नन्दना सेन की अनुपस्थिती में ना सिर्फ उपस्थित मीडिया को उनकी फोटो से मिलवाया बल्कि इस गीत के ज़रिये नंदना के प्रति अपनी चाहत भी ज़ाहिर कर दी। वर्ना आम तौर पर स्टार्स, अपनी को स्टार की अनुपस्थिती के लिए खेद जता देते हैं, लेकिन रणदीप ने फोटो के माध्यम से ही सही नंदना की उपस्थिती को दर्शा ही दिया।
'रंग रसिया' के म्युज़िक लॉन्च पर बेतहाशा खुशी के साथ अवतरित हुए 'रसिया' रणदीप 'रंगीनियत' से भरपूर नज़र आ रहे थे। ना सिर्फ उन्होंने फिल्म की प्रोड्यूसर दीपा साही द्वारा 'आदर की बात' के सवाल पर उसे मज़ाकिया लहज़े में अंदर ही रहने का इशारा किया बल्कि फिल्म के संगीतकार संदेश शांडिल्य से मीडिया की तरह कुछ मज़ेदार सवालात भी किये। इनमें विशेष रूप से उनके द्वारा पूछे गये 'चार बोतल वोडका' वाले सवाल पर तालियों की गूंज से सारा ऑडिटोरियम गूंज उठा। विशेष रूप से अगर हम यह कहें तो गलत नहीं होगा कि पांच साल बाद 'रंग रसिया' के रूप में अपनी मेहनत को रिलीज़ होते देख रणदीप काफी उत्साहित हैं और अपनी खुशियों के पल को किसी भी कीमत पर यूं ही जाने नहीं देना चाहते।

Monday, September 29, 2014 18:07 IST