आलिया भट्ट अब अभिनेत्री से डिजाइनर भी बन गई हैं, और अब अपने डिजाइन किये विंटर कैलेक्शन के लिए उत्साहित हैं। साथ ही अगर बॉलीवुड में किसी के लिए ड्रैस डिजाइन करने की बात हो तो वह अपनी दोस्त परिणीति चोपड़ा के लिए ड्रैस डिजाइन करना चाहेंगी।
दरअसल आलिया ने फैशन पोर्टल जबॉन्ग के साथ कैप्सूल कलेक्शन डिजाइन के लिए करार किया है। यानी अब वह डिजाइनिंग में भी अपना हाथ आजमाने जा रही हैं।
वहीं जब उनसे यह पूछा गया कि वह किसके लिए कपड़े डिजाइन करना पसंद करेंगी। तो इसके जवाब में आलिया ने कहा, "मैं परिणीति चोपड़ा के लिए कपड़े डिजाइन करना चाहूंगी। मेरा फैशन लाइन हर लड़की के लिए है। 25 साल से लेकर 35 साल के बीच की महिलाएं मेरे (डिजाइन किए गए) कपड़े पहन सकती हैं।"
आलिया ने कहा कि उनका कलेक्शन उनके अपने व्यक्तित्व को दिखाता है। उन्होंने कहा, "कलेक्शन बहुत सादगी भरा है, यह मेरी ही तरह है। मैं इसमें शामिल होना चाहती थी इसलिए हम बैठे और खूब चर्चा की। यह फॉल विंटर कलेक्शन है। इसलिए इसमें कई स्वेट शर्ट हैं। यह मेरे लिए बेहद निजी और खास है। मैं चाहती हूं कि सब इसका आनंद ले। इसमें एनिमल प्रिंट्स को खूब महत्व दिया गया है क्योंकि मुझे जानवर पसंद हैं।"

Tuesday, September 30, 2014 17:29 IST