बॉलीवुड किंग खान शाहरूख और उनकी फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' की पूरी टीम हाल ही में सर्च इंजन गूगल के हेडक्वार्टर पहुंची थी। इस मौके पर जब शाहरुख से उनके 8 पैक एब्स के बारे में पूछा गया तो शाहरुख ने अपनी शर्ट ऊपर उठाने में बिल्कुल देर नहीं लगाई।
शाहरुख ने तुरंत अपनी शर्ट ऊपर उठाकर वहां मौजूद लोगों को अपने 8 पैक एब्स दिखाकर यह साबित कर दिया कि उनके 8 पैक एब्स असली हैं। शाहरुख दीवाली पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के प्रमोशन के लिए स्लैम टूर पर अमेरिका गए थे। वे अपनी टीम के साथ गूगल के हेडक्वार्टर में एक इवेंट में शामिल होने गए थे। शाहरुख ने इस इवेंट में ही बताया कि वे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते थे और उन्होंने आईआईटी का एंट्रेंस एग्जाम भी दिया था।

Wednesday, October 01, 2014 14:05 IST