हिंदी फिल्म जगत के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान को खिलाडियों को ओलम्पिक की तैयारी के लिए प्रशिक्षण देने की खातिर राशि इकट्ठी करने के लिए ओलम्पिक गोल्ड क्वेस्ट (ओजीक्यू) का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया गया।
सैफ ने इस कार्य में लगे एक गैरमुनाफा वाले गैरसरकारी संगठन को रियो ओलम्पिक-2016 तक हर वर्ष 20 लाख रूपये की सहायता राशि देने का भी वादा किया।
देश के दिग्गज ओलम्पियन गीत सेठी और प्रकाश पादुकोण ने मिलकर ओजीक्यू की शुरूआत की है। ओजीक्यू के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर सैफ खिलाडियों के लिए राशि एकत्रित करने और अन्य मदद प्राप्त करने में मदद करेंगे। इसके अलावा वह ओजीक्यू के बारे में, उसके उद्देश्य, दृष्टिकोण और उससे प़डने वाले प्रभाव के बारे में भी जागरूकता फैलाएंगे।
सैफ ने एक बयान जारी कर कहा, "ओजीक्यू का ब्रांड एम्बेसडर चुने जाने से मैं बेहद रोमांचित हूं। ओजीक्यू भारतीय खिलाडियों को ओलम्पिक की तैयारी करवाने में अभूतपूर्व कार्य कर रहा है। ये खिल़ाडी वास्तव में देश के हीरो हैं और हम सब उनकी हरसंभव मदद करेंगे।"
ओजीक्यू इस समय रियो ओलम्पिक-2016 की तैयारी में जुटे देश के 57 खिलाडियों को मदद मुहैया करवा रहा है।

Wednesday, October 08, 2014 15:30 IST