छोटे पर्दे की नवोदित अभिनेत्री शिव्या पठानिया को हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा समझ लिया गया। शिव्या हाल में अपने पहले सीरियल हमसफर के प्रचार के लिए मुंबई में थीं।
शिव्या उस समय हैरान रह गईं जब उन्हें भूल वश सोनाक्षी सिन्हा समझ लिया गया। शिव्या ने कहा, "हम 17 सितंबर को हमारे सीरियल के लॉन्च के लिए लखनऊ में थे। वहां कुछ लोग कह रहे थे कि सोनाक्षी सिन्हा आई हैं। शुरूआत में मुझे इसका अहसास नहीं हुआ लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वे मेरे बारे में कह रहे थे।"
शिव्या ने कहा, "मैं काफी हैरान थी। सोनाक्षी बहुत प्यारी हैं और यदि लोगों को लगता है कि मैं उन जैसी दिखती हूॅं तो यकीनन यह एक तारीफ है। हालांकि मैं शिव्या के रूप में पहचाना जाना पसंद करूंगी।"

Thursday, October 09, 2014 15:35 IST