ऐसा लगता है कि दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी फिर से बाल कटवाने पर विचार कर रही हैं। उन्होंने माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से इस बारे में राय भी मांगी है।
64 वर्षीया शबाना ने ट्विटर पर लिखा, "क्या मुझे अपने बाल दोबारा छोटे करवा लेने चाहिए?"
उल्लेखनीय है कि शबाना ने दीपा मेहता की फिल्म 'वाटर' के लिए सिर मुंडवाया था। शबाना ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट कर प्रशंसकों से उनके लिए एक सर्वश्रेष्ठ हेयरकट चुनने में मदद करने के लिए कहा है। इस फोटो में वह छोटे बालों में नजर आ रही हैं।

Tuesday, October 21, 2014 17:12 IST