अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने अपनी आने वाली फिल्म 'किल दिल' का एक नया गाना 'सजदा' लॉन्च कर दिया है। उन्होंने कहा कि गाने की शूटिंग के दौरान उन्हें पारंपरिक यशराज फिल्मों की नायिका होने का एहसास हो रहा था।
परिणीति ने गाना जारी करने के दौरान संवाददाताओं को बताया, "यह मेरा अब तक का सबसे पसंदीदा गाना है। इसकी शूटिंग खूबसूरत स्थानों पर की गई है। मुझे पारंपरिक यश राज फिल्म्स की नायिका वाला एहसास हो रहा था, जबकि मैंने शिफॉन की साड़ी नहीं पहनी थी।"
निर्देशक शाद अली की फिल्म में परिणीति के साथ अभिनेता रणवीर सिंह, अली जफर और गोविंदा भी काम कर रहे हैं। परिणीति ने पहली बार गोविंदा के साथ काम किया है और उन्हें वह कमाल के अभिनेता लगे हैं।
परिणीति ने कहा, "गोविंदा के साथ मेरे ज्यादा दृश्य नहीं हैं, क्योंकि फिल्म दो दोस्तों (अली और रणवीर) की कहानी है। लेकिन जो भी दृश्य मैंने उनके साथ किए हैं, मुझे महसूस हुआ है कि वह कितने अनुभवी अभिनेता हैं। वह बेहद कमाल के कलाकार हैं।`

Friday, October 24, 2014 12:51 IST